विश्व में नंबर एक मानक देश बनाना है मोदी जी ये काम कर दो –

भारत को आधुनिक बनाना है और विश्व में नंबर एक मानक देश बनाना है मोदी जी ये काम कर दो
---- डा सुधीर तोमर
.पुलिस की संख्या बढ़ा कर न्यायधिशो की संख्या बढ़ाओ -हर एक मुकदमा एक महीने में निर्णय पर होना जरूरी बनाओ . राजनेताओ और अधिकारियो का फेशला 20 दिन नो हो -
(क्या होगा परिणाम ---न्यायपालिका का समान बढ़ेगा और अपराध पर अंकुश लग जाएगा / कानून का राज होगा और भ्रस्टाचार समाप्त होगा )
.पेट्रोल और डीजल की कीमत बहुत बढ़ाओ किसानो को सब्सिडी पर मिले ,इससे बिन बात के वाहनों का चलन पर अंकुश लगेगा .पुरे देश में सम एवं विषम परिवहन पद्धति लागु करो / वाहनों पर भरी टेक्स लगाओ और उस पैसो को सड़को और सार्वजानिक परिवहन प्रणाली पर खर्च करो - सड़को पर बाइसिकल के लिया अलग लेन हो हर जगह /
(क्या होगा परिणाम----अनावश्यक प्रदूषण पर रोक अपने आप लग जाएगी ,लोग साइकिल का इस्तेमाल करेंगे तो स्वस्थ होगा इंडिया ( डायबिटीज और हार्ट की बिमारिओ से मुक्ति )सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण ,तेल खरीदने के लिया खाड़ी देशो में भारत की पूंजी का पलायन रुक जाएगा -लकिन सार्वजानिक परिवहन को दुरुस्त करना होगा पहले )
.सभी प्रकार का आरक्षण एक घोषणा द्वारा समाप्त करो . लोगो को म्हणत की आदत हो जाएगी /और भारत की कर्म प्रधनता वाली बात सत्य होगी ./ बदले में एजुकेशन को गरीब बचो के लिए सर्कार दिल खोल खर्च करे
(क्या होगा परिणाम----भारत सो प्रतिशत साक्षर होगा ,कर्मकांड समाप्त हो कर आधुनिकता का संचार होगा ,नए भारत का निर्माण होगा)

.कानून तोड़ने पर भरी जुरमाना लगया जाए चाहे यातायात नियम हो या सार्वजनिक स्थल की सफाई
(क्या होगा परिणाम--स्वच्छ भारत का निर्माण होगा नियम से चलेगा देश)
. रिश्वत खोरी और चोरी की सजा 10 साल बामश्कत और फैसला एक महनी में जाए /
.झूठे मुकदमे लगाने और फ़साने की सजा 20 साल हो /
. रैप की सजा उम्र कैद और गंभीर में मृत्यु दंड ,नपुंसक बनाया जाए और  साथ ही झूठा फ़साने में सजा और बड़ा आर्थिक दंड तुरंत लगाया जाए /
मेरा मानना है भारत जैसा कोई देश नहीं होगा अगर ये हो जाए /विरोध बहुत होगा.भरी कीमत चुकानी पड़ेगी कियोकि भारत में निकम्मापन और फ्री की आदत हो गए है लोगो को /रही बात समाज में चेतना आएगी आएगी आएगी ...आज तक आयी दामिनी जैसा केस रोज हो रहा है.कानून बनो सकती से लागु करो समाज में चेतना एक हफ्ते में जाती है ./ जैसा तीन तलाक पर गए

तब बात होगी विकास की बुलेट ट्रैन की आदि आदि - आप का डॉ सुधीर तोमर

बुद्धिमान वैशिष्ट्जनो का आलोचनात्मक विश्लेषण चाहूंगा वो भी तर्क के साथ -इंतज़ार में आपका अपना --मुझे इस मश्ग को पुरे देश में फलाना है सरकार तक

Comments

Post a Comment