Corona से बचाव ही उपाय है,लेकिन पढ़ाई नहीं रुकेगी अब।
मित्रो, आप सब इस बात से भली भांति परिचित है कि corona महामारी ने भारत ही नहीं पूरे विश्व को अपने प्रभाव में ले लिया है,रोज हजारों मौत हो रही है।पता नहीं ये अकड़ा कहा जा कर रुकेगा।दिक्कत ये भी है कि इसकी कोई दवाई इलाज भी नहीं है जिससे इसकी रोकथाम हो सके,बस बचाव ही उपाय है।मानो पूरा विश्व रुक ही गया है।रफ्तार धीमी नहीं ज़ीरो हो गई,क्योंकि खतरा मानव जाति के अस्तित्व से जुड़ा है। इसी में सवाल ये भी है कि कुछ काम ऐसे भी है जो करते रहने पड़ेंगे, जिससे हमारे छात्रों की पढ़ाई ना रुके। आज का युग तकनीकी युग है,और ये ही वो समय है जब हम ऑनलाइन लाइव क्लास के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। Eklavya education ke live platform से जुड़िए ये बहुत आसान है,बस गूगल प्ले स्टोर से हमारा मोबाइल app डाउनलोड कर के रजिस्ट्रेशन कर लीजिए,बस हो जाएंगी क्लासेज स्टार्ट,बल्कि जो क्लासेज आपकी रह गई वो भी कवर जो जाएगी। आज ही हमसे जुड़े। ज्यादा जानकारी के लिए 9958191195,9958191295 पर कॉल करे
Comments
Post a Comment