Posts

Showing posts from April, 2020

समय की मांग||ONLINE EDUCATION|LIVE CLASS|EKLAVYA EDUCATION

Image
समय की मांग यही है ,आज भारत से हज़ारो विद्यार्थी हमारे साथ जुड़े है ।बाकि की तरह हम नये नहीं HAI |ये कांसेप्ट हम तीन साल पहले स्टार्ट कर चुके थे । एकलव्य था ही वो जो गुरुकुल नहीं जा पाया और अपने घर ,वन में रह कर उसकी गुरु से सब कुछ सीख लिया ।एकलव्य बनना है आपको।ऑनलाइन एजुकेशन में आसान और बेहतर विकल्प के रूप में एकलव्य विधार्थियो की पसंद बन रहा है । क्योकि हमे ज्वाइन करना आसान भी है और पुरे भारत में हमारे फीस भी नाममात्र की है आखिर हमे एकलव्य को पढ़ना है न की राजघराने के अर्जुन ,भीम या दुर्योधन को ,उनके लिए बहुत विक्लप हो सकते है मगर यकीं करिये आपके लिए मात्र एकलव्य ही विकल्प है ।सर्वे के बाद छात्र हमारे पास आ रहे है ।ऑनलाइन मोड से ही हम कई टोपर भी दे चुके है /बस आपको अपने नाम ,जिला और क्लास लिख कर हमे 9718302913 पर वाट्सअप या कॉल करना है और बस हो गया एडमिशन ।।गूगल प्ले स्टोर से हमारा मोबाइल एंड्राइड ऍप डाउनलोड जरूर कर ले क्योकि क्लास ऍप के माध्यम से ही होती है #ONLINELIVECLASSES#FREE ONLINECLASSES#BESTONLINECOACHINGCENTREININDIA#CORONA#CORONAVIRUS

Corona से बचाव ही उपाय है,लेकिन पढ़ाई नहीं रुकेगी अब।

मित्रो, आप सब इस बात से भली भांति परिचित है कि corona महामारी ने भारत ही नहीं पूरे विश्व को अपने प्रभाव में ले लिया है,रोज हजारों मौत हो रही है।पता नहीं ये अकड़ा कहा जा कर रुकेगा।दिक्कत ये भी है कि इसकी कोई दवाई इलाज भी नहीं है जिससे इसकी रोकथाम हो सके,बस बचाव ही उपाय है।मानो पूरा विश्व रुक ही गया है।रफ्तार धीमी नहीं ज़ीरो हो गई,क्योंकि खतरा मानव जाति के अस्तित्व से जुड़ा है। इसी में सवाल ये भी है कि कुछ काम ऐसे भी है जो करते रहने पड़ेंगे, जिससे हमारे छात्रों की पढ़ाई ना रुके। आज का युग तकनीकी युग है,और ये ही वो समय है जब हम ऑनलाइन लाइव क्लास के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। Eklavya education ke live platform से जुड़िए ये बहुत आसान है,बस गूगल प्ले स्टोर से हमारा मोबाइल app डाउनलोड कर के रजिस्ट्रेशन कर लीजिए,बस हो जाएंगी क्लासेज स्टार्ट,बल्कि जो क्लासेज आपकी रह गई वो भी कवर जो जाएगी। आज ही हमसे जुड़े। ज्यादा जानकारी के लिए 9958191195,9958191295 पर कॉल करे